Speed Se Badho (Going Fast) - RAFTAAR Lyrics
Singer | RAFTAAR |
Composer | RAFTAAR |
Music | RAFTAAR |
Song Writer | RAFTAAR |
Lyrics
Speed Se Badho Going Fast Lyrics in Hindi
रफ़्तार!
मेरी जिंदगी का
एक सिंपल सा उसूल है
या तो भीड़ में सड़ो
या स्पीड से बढ़ो
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
हे येह!
देख मेरा नेटवर्क ब्रो
तभी मेरी होती गई
नेटवर्थ ग्रो
वो बोले बड़े नटखट हो
तभी मैंने बोला
थोडा हट वट लो
गेट लो येरी गेरी
गेट गेट लो
बीच में जो आये
खाये हिट बट नो
करके दिखावो मुझे
सेट बैक दो
फिर शटडाउन शो
यूं ना हल्के में लो
कल्चर में वल्चर
बड़े हां
खबर मेरी पढ़कर
ये खच्चर पड़े
जीते बबल में
ये चंचल बड़े
पर कलम मेरी चलते ही
हलचल बढ़े
पल पल बढे
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
स्पीड से बढ़
स्पीड पकड़
स्पीड में चलकर
दुनिया की सीढ़ियों को
चढ रहा
स्पीड से चढ
स्पीड बदल
सीधी डगर पर
स्पीड डबल कर चलना
अटकों पर पेस वाले
काम होते भले ना
मन में सवाल है तो
दाल ज्यादा गले ना
काफ़ी बार होगा
तेरे साथ में ये चले ना
तू कामयाब न जो
तेरे सामने के जले ना
सोचने का वक्त ही नहीं
जो पलटे ना ऐसा
कोई तख्त ही नहीं
पलकों पर सपने
जब पलते हैं
पल भर भी पलकें
झपकती नहीं
सोने का वक्त ही नहीं
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
नीड कम स्पीड ज्यादा
अपनी आदत ऐसी
नीड कम काम ज्यादा
रख ताकत ऐसी
सपना चाँद भाई
रॉकेट सुपर सोनिक तेजी
उतरूं मंगल पे तो
होगा अपना स्वागत देसी
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
आई’म गोइंग फ़ास्ट
रफ़्तार!